गांव की सरकार : देवघर कॉलेज में बना मतगणना केंद्र, 3 प्रखंडों की होगी काउंटिंग, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग 17 मई को होगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. देवघर के तीन प्रखंडों में देवघर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 4:22 PM

Jharkhand Panchayat Election Result 2022: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवघर के तीन प्रखंडों की काउंटिंग होगी. 17 मई की सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिले के तीन प्रखंड देवघर, मोहनपुर और देवीपुर प्रखंड की काउंटिंग देवघर कॉलेज में होगी.

तीन प्रखंडों के लिए 44 टेबुल बनाये गये

काउंटिंग के लिए तीन प्रखंडों में कुल 44 टेबुल बनाये गये हैं. जिसमें देवघर में 16, मोहनपुर और देवीपुर में 14-14 टेबुल पर वोटों की गिनती होगी. तेजी से वोटों की गिनती हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. काउंटिंग के लिए 44 टेबुल पर कुल 145 कर्मी लगाये जायेंगे. तीनों प्रखंड के मतगणना केंद्र में प्रत्येक काउंटिंग टेबुल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक व दो-दो मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए आठ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये दंडाधिकारी वज्रगृह देवघर कॉलेज के ड्रॉप गेट पर, मुख्य गेट पर, देवघर, मोहनपुर एवं देवीपुर ब्लॉक के हॉल के गेट तैनात रहेंगे.

इनकी निगरानी में होगी वोटों की गिनती

देवघर, मोहनपुर एवं देवीपुर प्रखंड में जिला परिषद के लिए एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, पंचायत समिति के लिए दिनेश कुमार यादव निर्वाची पदाधिकारी निगरानी रखेंगे. वहीं, देवघर प्रखंड में मुखिया पद के लिए सीओ देवघर मोतीलाल हेंब्रम, मोहनपुर प्रखंड के लिए डीएसओ अमित कुमार और देवीपुर के लिए सीओ देवीपुर सुनील कुमार की निगरानी में वोटों की गिनती होगी. वहीं वार्ड सदस्य पद की काउंटिंग पर बीडीओ देवघर जितेंद्र कुमार यादव, बीडीओ मोहनपुर विवेक किशोर और बीडीओ देवीपुर अभय कुमार निगरानी रखेंगे.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Live: हजारीबाग की सलैया पंचायत में करीब 63% वोटिंग, महिलाओं में दिखा उत्साह

काउंटिंग हॉल में मोबाइल फोन लेकर जाना वर्जित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि काउंटिंग हॉल में मोबाइल फोन व प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रवेश वर्जित है. हॉल में कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करवाएं.

मतगणना केंद्र के नोडल होंगे डीडीसी कुमार ताराचंद

पूरी काउंटिंग व्यवस्था में मतगणना केंद्र के नोडल पदाधिकारी डीडीसी कुमार ताराचंद बनाये गये हैं. ये तीनों प्रखंड (देवघर, मोहनपुर व देवीपुर) से संबंधित संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया का प्रभावी पर्यवेक्षण/मॉनिटरिंग और संपूर्ण गतिविधियों पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे. इसके अलावा सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी गठित दलों के द्वारा संपन्न किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं डीपीआरओ रवि कुमार मीडिया से संबंधित कार्यों को संपादित करेंगे. उपरोक्त के अलावा मतगणना स्थल की विधि व्यवस्था का संपूर्ण वरीय प्रभार एसडीओ दिनेश कुमार यादव को दिया गया है.

सुबह छह बजे देवघर कॉलेज पहुंच जाएं पदाधिकारी एवं कर्मचारी

डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिया है कि 17 मई को सुबह छह बजे तक वज्रगृह सह मतगणना केंद्र (देवघर कॉलेज) में उपस्थित होकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करना सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को गंभीरता से लिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand news: इधर बेटी की डोली उठी, उधर पिता की अर्थी, देवघर के मधुपुर में सड़क हादसे में गई जान

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version