कौशल विकास को लेकर युवाओं का किया जायेगा चयन : डीसी

जामताड़ा. जिले के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआइ), देवघर में 12वीं पास 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.

By UMESH KUMAR | August 27, 2025 9:06 PM

संवाददाता, जामताड़ा डीसी रवि आनंद की पहल से जिले के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआइ), देवघर में 12वीं पास 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. चयनित छात्रों को छात्रावास सुविधा के साथ-साथ 100% छात्रवृत्ति के साथ निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका खर्च डीएमएफटी, जामताड़ा की ओर से वहन किया जायेगा. इस पहल के तहत, होटल प्रबंधन में कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन गोपनीय शाखा, उपायुक्त कार्यालय में जमा कर सकते हैं. पिछले वर्ष देवघर जिला अन्तर्गत डीएमएफटी क्षेत्र से 20 छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी, जो वर्तमान में देश के प्रमुख पांच सितारा होटलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यह कार्यक्रम आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को हुनरमंद बनाकर उनकी आजीविका बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने का लक्ष्य रखता है. अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 7004389031 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है