आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 21 से
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम शिड्यूल में बदलाव किया गया है. अब 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम शिड्यूल में बदलाव किया गया है. अब 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अभियान की शुरुआत पालाजोरी पंचायत से होगी और समापन बनुडीह पंचायत में किया जाएगा. प्रखंड प्रशासन के अनुसार 21 नवंबर को पालाजोरी, 22 को धसनियां, 24 को बिंदापाथर, 25 को चापुड़िया, 26 को सिमलडूबी, 28 को खमारबाद, 1 दिसंबर को डुमरिया, 3 को अगैयासरमुंडी, 5 को बानरनाचा, 6 को फतेहपुर, 8 को बाभनडीहा, 10 को जामजोरी, 11 को सिमलाडंगाल, 13 को आसनबेड़िया तथा 15 दिसंबर को बनुडीह पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजन स्थल पंचायत सचिवालय भवन प्रांगण निर्धारित किया गया है. बीडीओ प्रेम कुमार दास ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि लोगों की शिकायतें सुनेंगे तथा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेंगे.
नाला में मोहुलबोना पंचायत से शुरू होगा कार्यक्रम :
नाला.
बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नाला प्रखंड के 23 पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम 21 नवंबर से मोहुलबोना पंचायत से शुरू किया जाएगा तथा 15 दिसंबर को अफजलपुर पंचायत में समाप्त होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार किया गया है तथा प्रत्येक पंचायत जनता की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि अबुआ आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, पशुपालन, आंगनबाड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि विभागों की स्टॉल के माध्यम से लोगों से आवेदन लेकर आन द स्पॉट समाधान किया जाएगा. प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए कैंप नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नयन कुमार एवं सहायक अभियंता निखिल साव को प्रतिनियुक्त किया गया है. शिविर में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
