योग शरीर के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक : मुक्ता मंडल
जिलास्तरीय सब जूनियर/जूनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. योग भारतीय परंपरा में एक प्राचीन अभ्यास है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है.
संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिलास्तरीय सब जूनियर/जूनियर योगासन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिला से कुल 77 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मुख्य अतिथि मुक्ता मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुक्ता मंडल ने कहा कि योग शरीर के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक है. योग भारतीय परंपरा में एक प्राचीन अभ्यास है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है. जिला फिट इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने कहा कि जिले में ऐसे योग खेल के आयोजन युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ करेंगे. साथ ही जीवन शैली का विकास करेगा. फिट इंडिया लगातार जिले में लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही है. शिक्षाविद् डीडी भंडारी ने कहा कि योग खेल संघ जामताड़ा के सभी स्कूलों में योग को विकसित करें और स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क बने. योगासन संघ के जिला सचिव दीपक रजक ने बताया कि जिला में ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं, जो योग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे हैं. बताया कि जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सभी खिलाड़ी को कैंप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. सब जूनियर में प्रथम दीप्तान घोष, द्वितीय पीयूष रजक, बालिका वर्ग में प्रथम नीताश्री माजी, द्वितीय रिद्धिमा भारती, अंडर-12 वर्ग में केशव रवानी का चयन किया गया. मौके पर मलय बनर्जी, निमाई मंडल, अशोक मंडल, राजेश शर्मा, संजय रवानी, बैजनाथ पंडित, शाहिब मंडल, विष्णु सेन, प्रकाश रजक, अरुण घोष, बुद्धदेव, सरोज यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
