मिहिजाम नगर में बनेगा कुश्ती खेल का अखाड़ा : संघ
जामताड़ा. जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया ने मिहिजाम नगर में कुश्ती के वरिष्ठ खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों से मिले.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया ने मिहिजाम नगर में कुश्ती के वरिष्ठ खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों से मिले. कुश्ती खेल को जिले में बढ़ावा पर चर्चा की. मिहिजाम नगर में स्थल का भी निरीक्षण किया. कहा कि बहुत जल्द मिहिजाम नगर के लाइन पार में कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के लिए अखाड़ा बनवाया जायेगा, जिससे कि कुश्ती के खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सुविधा प्राप्त हो. वहीं, जिला कुश्ती संघ के महासचिव दीपक दुबे ने बताया कि जामताड़ा जिला कुश्ती संघ की ओर से आज मिहिजाम में अखाड़ा के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. संघ का प्रयास है कि जामताड़ा में कुश्ती खेल को बढ़ावा मिले. दिसंबर माह में संताल परगना प्रमंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन भी मिहिजाम में आयोजित हो. इस विषय पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डॉ भास्कर चांद, सूरज कुमार पासवान, अरुण पहलवान, दशरथ यादव, उमा यादव, छबिलाल यादव, मोतीलाल यादव, भीम यादव, नीतीश कुमार, शिवनंदन यादव, राहुल कुमारआदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
