अतिवृष्टि के कारण घर ध्वस्त होने से महिला हुई बेघर

पीड़ित महिला विधवा है और अकेली रह रही है. उन्होंने तत्काल सरकारी सहायता के अलावा आवास की मांग की है.

By UMESH KUMAR | August 24, 2025 8:32 PM

नाला. प्रखंड क्षेत्र के कुलडंगाल पंचायत के अंतर्गत शहरपुर गांव की एक विधवा महिला शेफाली वाला दासी (55) का घर गिर गया. घर गिर जाने से पीड़ित महिला दूसरे के घर में रह रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि रात को खा-पीकर वह सो गयी. थोड़ी देर बाद घर के एक तरफ बंधी गाय एवं बकरी की छटपटाहट सुनायी दी. उठकर देखा तो घर की दीवार का एक हिस्सा गिर गया है. गनीमत रही कि गाय एवं बकरी दीवार की मिट्टी से नहीं दबी. ग्रामीण सहयोग से गाय, बकरी को घर से बाहर निकाला गया. जानकारी हो कि घर मिट्टी का है और मुख्य सड़क से नीचे रहने के कारण लगातार हो रही बारिश से दीवार कमजोर हो जाने के कारण गिर गयी. गनीमत रही कि किसी प्रकार के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ. बाकी दीवार धीरे-धीरे फटने लगा है. इस कारण दूसरे के घर में शरण लेना पड़ा है. घटना की सूचना वार्ड सदस्य एवं मुखिया को दी गयी है. जानकारी हो कि पीड़ित महिला विधवा है और अकेली रह रही है. अभी तक उसे न तो प्रधानमंत्री आवास और न ही अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है. उन्होंने तत्काल सरकारी सहायता के अलावा आवास की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है