वीरेंद्र मंडल ने समाज कल्याण समिति में झंडे को दी सलामी
जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस पर समाज कल्याण समिति के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि में पूर्व नपं अध्यक्ष सह समाज कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस पर समाज कल्याण समिति के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि में पूर्व नपं अध्यक्ष सह समाज कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि यह दिन हमारे देश के उन वीर सपूतों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने युवाओं से राष्ट्र की प्रगति और एकता में योगदान देने का आह्वान किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे और समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बच्चों ने गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. सृजन पब्लिक स्कूल में शान से फहराया तिरंगा मिहिजाम. मिहिजाम के सृजन पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि डीबी गर्ल्स स्कूल, चित्तरंजन के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार पांडे शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और शिक्षा के महत्व को बताया. कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ. विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यालय के अध्यक्ष सविता तिवारी ने सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उप प्राचार्या राखी सिंह ने विद्यार्थियों को देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दिलाया. मौके पर अध्यापिका अर्पिता बनर्जी, श्वेता ओझा, अविनाश कौर, रीतू मेहता, नीतू साओ, एंजेल दास, महिमा दास, रिम्पा विश्वास, सविता दत्ता व खेल शिक्षक सुब्रदीप साद्या आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
