बीआरएस स्कूल के दो छात्रों के लापता होने की घटना के करीब 20 घंटे बाद बरामद

इनमें एक छात्र साग्निक सरकार चित्तरंजन व दूसरा सौमिक पाल रूपनारायणपुर इलाके में रहते हैं. दोनों की आपसी में गहरी दोस्ती रही है.

By BINAY KUMAR | November 21, 2025 11:53 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन बीआरएस स्कूल के दो छात्रों के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना के करीब 20 घंटे बाद सकुशल वापसी पर परिजनों ने राहत की सांस ली है. इनमें एक छात्र साग्निक सरकार चित्तरंजन व दूसरा सौमिक पाल रूपनारायणपुर इलाके में रहते हैं. दोनों की आपसी में गहरी दोस्ती रही है. दोनों छात्र विद्यालय में 8वीं कक्षा के छात्र हैं. बताया कि चित्तरंजन निवासी साग्निक सरकार दोपहर स्कूल से घर आकर भोजन करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे बिना कुछ बताए घर से बाहर निकल गए. साग्निक के देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने चित्तरंजन पुलिस को घटना की जानकारी दी. साग्निक ने घर से निकलने से पहले एक अज्ञात व्यक्ति से हिंदी भाषा में मोबाइल पर बातचीत की थी. जो बाद में पुलिस की जांच में आया. वह अपने बैग में एक बर्तन और पहने के लिए हुडी लेकर गया था. जबकि सौमिक पाल सिर्फ पहने हुए कपड़ों में ही निकल गया था. साग्निक ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था. इससे उसका लोकेशन का सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस में शिकायत होने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने आरम्भ किया. इसी क्रम में कैंपस के पास लगे चिरेका तीन नंबर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुरुवार शाम करीब 4 बजे दोनों को बैंक ऑफ इंडिया के पास चित्तरंजन महाविद्यालय की ओर जाते हुए देखा गया. पुलिस और सभी परिवार के सदस्य सभी संभावित स्थानों रेलवे स्टेशन, बस डिपो, रिश्तेदारों के घर खंगाल डाले, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. दोनों के घर वापसी नहीं होने से परिजन सदमे में थे. इसी दौरान 21 नवंबर दोपहर करीब ढाई बजे फतेहपुर क्षेत्र में साग्निक को एक परिचित ने अनमने ढंग से घूमते देखा. इसकी सूचना उसके घरवालो और पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया. दोनों के घर लौटने पर परिवारों ने राहत की सांस ली है. पुलिस अब लापता होने के कारणों को पता लगाने में जुटी है. साग्निक के परिजनों के मुताबिक वह इससे पहले भी एक बार घर से बिना बताए चला गया था, लेकिन उस दौरान उसके पास मोबाइल होने से उसे ढूंढना आसान हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है