छापेमारी में 1.37 लाख की नगदी के साथ दो साइबर आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

करमाटांड़ के जयासडीह जंगल के पास पुलिस ने की छापेमारी.

By UMESH KUMAR | August 14, 2025 7:56 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ में छापेमारी कर दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में हेडक्वार्टर डीएसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एसआई हीरालाल महतो, एएसआई स्टेनली हेंब्रम एवं पुलिस कर्मियों को शामिल कर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जसायडीह जंगल के पास छापेमारी की गयी. इस दौरान पिंडारी गांव के प्रद्युम कापड़ी व मिठुन कापड़ी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 1 लाख 37 हजार 500 रुपये नगद, 06 मोबाइल, 06 सिम कार्ड, 03 एटीएम कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड व दो बाइक को जब्त किया गया. इस संबंध में इन दोनों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 55-2025 दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेजा गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पीएनबी व अन्य बैंकों के क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एवं डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. बताया कि ये लोग बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लोगों से ठगी करते थे. मौके पर डीएसपी डीके वर्मा, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है