वाट्सएप पर आरटीओ ई- चालान व गैस कनेक्शन का मैसेज भेज करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर के लोहरंगी में छापेमारी अभियान चलाया. करमाटांड़ थाना के रिगोंचिंगों गांव के रघुनाथ मंडल व रॉकी कुमार मंडल को गिरफ्तार किया.

By BINAY KUMAR | November 23, 2025 11:15 PM

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतरोडीह-लोहरंगी में छापेमारी अभियान चलाकर दो साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नारायणपुर प्रभा के इंस्पेक्टर रवीन्द्र नाथ यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर चन्द्रमणि भारती, एएसआई ईश्वर मरांडी एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम पतरोडीह-लोहरंगी पक्की सड़क किनारे तालाब के पास जंगल-झाड़ में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. सटीक सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस को साइबर अपराध करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार साइबर अपराधी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिगोंचिंगों गांव के रघुनाथ मंडल तथा रॉकी कुमार मंडल शामिल हैं. इन दोनाें के पास से 10 मोबाइल, आठ सिम, छह एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक लैपटॉप को जब्त किया गया. इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 69/2025, धारा 111(2)(b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बीएनएस 2023 व 66(बी)(सी)(डी) आईटी एक्ट व 42 (3)(ई) टेलिकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों ने लोगों के वाट्सएप नंबर पर आरटीओ ई-चालान एवं गैस कनेक्शन का एपीके फाइल इंस्टॉल का मैसेज भेजकर ई-चालान एवं गैस कनेक्शन का एपीके फाइल डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करता था. गिरफ्तार साइबर आरोपी रघुनाथ मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके पूर्व वह करमाटांड़ थाना कांड संख्या 98/2017. धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भादवि एवं 66 (बी)(सी) (डी) आईटी एक्ट में आरोपित है. बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया. बताया कि ये दोनों मूल रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के लोगों से ठगी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है