विजयोत्सव दिवस पर वीर कुंवर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित

जामताड़ा. शहर स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर शहरवासियों ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का 168वां विजयोत्सव मनाया.

By UMESH KUMAR | April 23, 2025 8:29 PM

जामताड़ा. शहर स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर शहरवासियों ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का 168वां विजयोत्सव मनाया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और झंडोत्तोलन कर हुई. सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रगीत गाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वीरेंद्र मंडल ने कहा वीर कुंवर सिंह ने 1857 की आजादी की लड़ाई में अद्भुत साहस और नेतृत्व का परिचय दिया था. बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे. इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है. हम सभी को बाबू वीर कुंवर सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है. आज हमें उनके बलिदान और वीरता से प्रेरणा लेकर समाज और देश की सेवा में जुटना चाहिए. मौके पर महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है