प्रशिक्षणार्थियों में टूल किट का किया गया वितरण
जामताड़ा. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी के तत्वावधान में एक्सेल डेटा सर्विसेज के विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम हुआ.
संवाददाता, जामताड़ा. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी के तत्वावधान में एक्सेल डेटा सर्विसेज के विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम हुआ. डीडीसी निरंजन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन, टूल किट एवं ऑफर लेटर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं को कौशल के माध्यम से स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाय. जिला नियोजन सह कौशल पदाधिकारी प्रशांत टुडू ने कौशल विकास योजना की विस्तृत जानकारी. एक्सेल डेटा सर्विसेज जामताड़ा, वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मिहिजाम व डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कुंडहित सेवा प्रदाता के 160 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 60 अभ्यर्थी को ऑफर लेटर दिया गया. मौके पर यूएनडीपी प्रवीण प्रकाश, सेंटर मैनेजर कृतिक पाण्डेय, अभिषेक चांद, किरण कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
