कैश बैक का मैसेज भेजकर ठगी करने वाले तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस बताया- मैजिक पिन एप से फोन पे में 999 रुपये का कैशबैक का भेजा था मैसेज. 44,900 रुपये नकद, 11 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, एक आधार कार्ड व एक बाइक जब्त.

By BINAY KUMAR | October 14, 2025 11:30 PM

जामताड़ा. मैजिक पिन एप से फोन पे में 999 रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजकर ठगी करने वाले तीन साइबर आरोपी को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नकदी, बाइक व मोबाइल भी जब्त किया है. इसका खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनाेज कुमार महतो के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनीष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, इंस्पेक्टर अमृत कुमार राम सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा रेलवे लाइन के किनारे व नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के पहाड़ी के समीप छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर अपराध करते मिहिजाम थाना क्षेत्र के जियाजोरी गांव के नसीम अंसारी, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह-दुर्गापुर गांव के सद्दाम अंसारी व नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के वीरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में इन सभी के पास 44,900 रुपये नकद, 11 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड व 01 बाइक जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 64-2025 दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मैजिक पिन एप से फोन पे में 999 रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजते हैं तथा ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते हैं. जैसे ही ग्राहक एक्सेप्ट करता है तो साइबर ठग के मैजिक पिन एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं और फिर गिफ्ट कमीशन में बेच देते हैं. साथ ही लोगों का व्हाट्सएप नंबर पर आरटीओ ई-चालान एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड अपडेट का एपीके फाइल इंस्टॉल का मैसेज भेजकर तथा उसके मोबाइल पर एपीके फाइल डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करते हैं. बताया कि ये सभी मूल रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है