जिले में वंदे मातरम का होगा सामूहिक गायन : सुमित शरण

जामताड़ा. राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिले में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.

By UMESH KUMAR | November 6, 2025 8:40 PM

जामताड़ा. राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिले में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कहा कि एक अक्तूबर को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण हो गये हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में उत्सव मनायेगी. इस निमित्त जामताड़ा जिले के सभी शैक्षणिक स्थलों में वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वंदे मातरम गीत में हिंदू देवी-देवताओं का नाम था. इसलिए कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया है. जबकि इसका मूल भाव है. हमारी जननी है. कांग्रेस के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अली ने भी इसका विरोध किया था. मौके पर कार्यक्रम संयोजक रीता शर्मा, सह संयोजक आभा आर्या ल अनीता शर्मा, प्रदीप राउत मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है