कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की न हो चूक : डीसी
जामताड़ा. समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी रवि आनंद ने कारा सुरक्षा समिति बैठक की.
संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी रवि आनंद ने कारा सुरक्षा समिति बैठक की. बैठक में बताया गया कि नया जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा में जलापूर्ति के लिए पीएचइडी से सुधार के बाद प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है, लेकिन डीपीआर में तकनीकी प्रतिवेदन स्वीकृत नहीं रहने से अपूर्ण है. मंडल कारा में बीमार बंदियों को सदर अस्पताल जामताड़ा में इलाज कराने को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कैदी वार्ड के सिविल कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि कार्य पूर्ण हो गया है. उन्होंने मंडल कारा परिसर में साफ-सफाई के निमित्त डंप पड़े कचरे के उठाव को लेकर जानकारी ली. संबंधित अधिकारी को 2- 2 दिनों के अंतराल में कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया. डीसी ने सुरक्षा के दृष्टिगत से कारा में नियमित छापेमारी कराने के साथ-साथ मंडल कारा में सुरक्षा ऑडिट को लेकर निर्देश दिये. कहा कि कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. कारा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी यंत्रों के अलावा पर्याप्त प्रकाश आदि व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं कारा में आने जाने वालों की सघन तलाशी लेने, मुलाकाती के बाद परिजनों की ओर से बंदियों को भेजे जाने वाली सामग्री की जांच के बाद ही कारा में प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुलाकाती के दौरान कारा के मुख्य द्वार पर भीड़ रहती है, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसके लिए सड़क के दोनों ओर ब्रेकर लगाने सहित लगातार थाना रोड में गाड़ियों की जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी कारापाल ललन भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
