विधायक ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना, पारिवारिक लाभ का आश्वासन
सड़क दुर्घटना के बाद सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया.
विद्यासागर. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह रविवार को दुधानी गांव पहुंचे. इस दौरान मृतक परिवार के परिजनों से मिलकर ढांढस दिया. परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने की बात कही. इस दौरान विधायक ने नारायणपुर थाना प्रभारी से फोन पर वार्ता कर ट्रक चालक से मुआवजा दिलाने की बात कही. सड़क दुर्घटना के बाद सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक सुशील मंडल की पत्नी रीता देवी को सीओ चोनाराम हेंब्रम, बीडीओ नूपुर कुमारी से बात कर अंबेडकर आवास एवं विधवा पेंशन को जल्द से जल्द चालू करने को कहा गया एवं पारिवारिक लाभ भी जल्द से जल्द दिलाने को कहा. बता दें कि गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सुशील मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी थी.
पिंडारी दुर्गा मंदिर पहुंचे विधायक :
वहीं विधायक चुन्ना सिंह ने राजा गढ़ पिंडारी दुर्गा मंदिर पहुंचकर दुर्गा पूजा समिति के बैठक में भाग लिया. वहां उन्होंने अपनी ओर से पूजा समिति को सहयोग करने का आश्वासन दिया और मां दुर्गा की पूजा एवं मेला का आयोजन काफी धूमधाम से करने को कहा. मेला में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी रखने की बात कही गयी. पूजा समिति ने कहा कि जितने भी कार्यकर्ता रहेंगे, सबके लिए अपना एक बैज बनाकर अपने गले में अवश्य रखेंगे. जिसे मेला में कहीं किसी प्रकार की लोगों को समस्या आए तो आपस में बात कर सके एवं अध्यक्ष का नंबर मेला के सभी जगह चिपका देने की बात भी कही गई. मेला में आए हुए किसी भी दर्शन को कहीं किसी प्रकार की कठिनाई हो तो तुरंत वह पूजा समिति से बात कर सके. इन सारी बिंदुओं पर विशेष ध्यान पूजा समिति को देना अनिवार्य बताया गया. मौके पर पिंडारी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तुषार कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार राय, सचिव पप्पू रवानी, कोषाध्यक्ष मुकेश रवानी, मीडिया प्रभारी कपिल देवदास, कार्यकारिणी समिति विनोद रजक, सुनील दास, लालमोहन सिंह, रोहित रवानी, सनोज शाह, नीलांबर मंडल, रामरतन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
