मंत्री ने 60 दीदियाें के बीच सिलाई मशीन का किया वितरण

जामताड़ा. आइटीडीए, कल्याण विभाग की ओर से जामताड़ा प्रखंड परिसर में मंगलवार को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | November 11, 2025 6:07 PM

संवाददाता, जामताड़ा. आइटीडीए, कल्याण विभाग की ओर से जामताड़ा प्रखंड परिसर में मंगलवार को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने सखी मंडल की 60 दीदियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया. कहा कि यह पहल जामताड़ा की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा. नारी शक्ति को सशक्त बनाना मेरा संकल्प है. हर घर में हुनर, हर बहन के हाथ में रोजगार और समाज में उनका सम्मान सर्वोपरि है. आने वाले समय में महिलाओं को और भी अधिक प्रशिक्षण, संसाधन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि जामताड़ा की बेटियां और बहनें आत्मनिर्भर बनकर अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकें. आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज ने पियानों बजाकर व गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् डॉ डीडी भंडारी ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख लुखिमुनी सोरेन, सीओ सह प्रभारी बीडीओ अविश्वर मुर्मू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, झामुमो नेता आनंद टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है