117 लोगों से ठगी करने वाले आरोपी संचालक गया जेल
जामताड़ा. जामताड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर (एनजीओ) के संचालक को जेल भेज दिया गया है.
जामताड़ा. जामताड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर (एनजीओ) के संचालक धीरज कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस मामले में जामताड़ा थाना कांड संख्या 127-2025 दर्ज किया गया है. बता दें कि एनजीओ के संचालक पर 117 व्यक्ति से 31-31 हजार रुपये लेने का आरोप है. वहीं पुलिस ने उसके कार्यालय में ताला जड़ दिया है. बता दें कि शिकायत पर एसडीओ अनंत कुमार रविवार को कोर्ट मोड़ स्थित लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर के कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने संस्था के रजिस्टर की जांच की. इसके बाद कार्यालय में ताला जड़ दिया. घटना में सीओ अविश्वर मुर्मू ने जामताड़ा थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद गिरफ्तार संचालक को जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
