देव उठान एकादशी पर मंदिर का सौंदर्यीकरण शुरू

नारायणपुर. देव उठान एकादशी पर नारायणपुर पंचायत अंतर्गत चंद्रपुर (बिचकोड़ा टोला) स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया.

By UMESH KUMAR | November 1, 2025 8:17 PM

नारायणपुर. देव उठान एकादशी पर नारायणपुर पंचायत अंतर्गत चंद्रपुर (बिचकोड़ा टोला) स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में बरामदा और बाउंड्री निर्माण की बुनियाद खोदी गयी, इसका नेतृत्व झारखंडी बाबा कर रहे हैं, जबकि गुही राय उपाध्यक्ष और मदन भंडारी सचिव के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. गुड्डू भंडारी, नारायण भंडारी, मुकेश भंडारी, चेतन राय, पिंटू भंडारी ने मिलकर मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार की है. ग्रामीणों का कहना है कि हनुमान मंदिर इस क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है. इसके सौंदर्यीकरण से गांव की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है