उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालोजोड़ी में शिक्षक–अभिभावक सम्मेलन आयोजित

डीईओ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में त्रैमासिक शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद स्थापित करना है.

By BINAY KUMAR | December 23, 2025 11:19 PM

बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालोजोड़ी में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम उपस्थित रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया छोटेलाल हेंब्रम एवं सांसद प्रतिनिधि परेश यादव मौजूद थे. डीईओ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में त्रैमासिक शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि इस विशेष बैठक में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एसएमसी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया तथा नियमित एवं सुचारू शैक्षणिक संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा, जब बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति नियमित होगी. अनियमित उपस्थिति के कारण कई छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. सांसद प्रतिनिधि परेश यादव ने कहा शिक्षक-अभिभावक संवाद बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है. जब अभिभावक और शिक्षक एक मंच पर आकर बच्चों की शिक्षा पर चर्चा करते हैं, तो शैक्षणिक गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार होता है. सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ तभी संभव है, जब बच्चों की उपस्थिति नियमित हो. मुखिया छोटेलाल हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. अभिभावकों से मेरा आग्रह है कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और शिक्षकों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने मुखिया छोटेलाल हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि परेश यादव सहित अन्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही ईसीटी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया. इसके अतिरिक्त एसएमसी सदस्यों को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान सदानंद यादव, उपमुखिया दामोदर राय, शिक्षक मुकेश यादव, रूपक भट्टाचार्य, अनिमेष पान, सुब्रत बंदोपाध्याय, मंतोष तिवारी, सत्यनारायण जय मुर्मू, नीलम बर्मन, कनिका महतो, सपन मंडल सहित विद्यालय परिवार एवं अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है