अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए नियमानुसार करें कार्रवाई : डीसी

जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति व चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 12, 2025 7:23 PM

संवाददाता, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति व चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर अनुकंपा, एसीपी, एमएसीपी, सेवा संपुष्टि आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. स्थापना उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को ससमय नियमानुसार पूर्ण करें. समिति के समक्ष प्राप्त आवेदनों पर विमर्श कर समुचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने कहा कि अनुकंप पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के दौरान आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता क्या है, उम्र, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, अनापत्ति पत्र, शपथ पत्र, पारिवारिक सूची आदि कागजातों का अवलोकन अच्छी तरह से कर लें, ताकि नियुक्ति के उपरांत किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. कागजातों को दुरुस्त कर समिति के समक्ष पेश करें. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पंकज कुमार रवि, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, सीओ अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है