फर्जी एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा, न्याय के लिए करेंगे सीबीआई जांच की मांग : अर्जुन मुंडा
गोड्डा जाने के क्रम में पोसोई मोड़ पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा गरीबों और वंचितों की आवाज़ उठाते थे.
संवाददाता, जामताड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या फर्जी एनकाउंटर के तहत की गयी है. उन्होंने कहा कि गरीबों और असहायों की आवाज़ बनने वाले सूर्या हांसदा को साज़िश के तहत निशाना बनाया गया. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गोड्डा जाने के क्रम में जामताड़ा के पोसोई मोड़ पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजपा नेता तरुण कुमार गुप्ता, सुनील हांसदा, दुबराज मंडल, सुरेश राय समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा गरीबों और वंचितों की आवाज़ उठाते थे. सरकार को घेर रहे थे, इसलिए उन्हें फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया. यह लोकतंत्र की हत्या है. हम सूर्या हांसदा के परिवार से मिलेंगे और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे. न्याय दिलाने की लड़ाई में बीजेपी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों पर चोट है और इसके पीछे सत्ता का हाथ है. भाजपा सूर्या हांसदा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाएगी. उन्होंने दोहराया कि जब तक इस केस की निष्पक्ष जांच नहीं होती और दोषियों को सज़ा नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सुकुमार सर्खेल, लालटू सर्खेल, अबीता हांसदा, प्रवीण मिश्रा, सुखेंद्र टुडू, रमेश राउत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
