निबंध में सुप्रिया, मौसमी व आनंद को मिला पुरस्कार
जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जामताड़ा महाविद्यालय में गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जामताड़ा महाविद्यालय में गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल ने की, जबकि डॉ. अनिल कुमार टेटे ने मंच संचालन किया. निबंध लेखन में प्रथम स्थान अर्थशास्त्र की छात्रा सुप्रिया मॉल ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान अर्थशास्त्र के ही मौसमी कुमारी को मिला. तृतीय स्थान इतिहास के छात्र आनंद पंडित को मिला. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ काकोली गोराई, डॉ जीएस गिरी, डॉ शब्बीर अंसारी व प्रो. अनिकिता वर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के निबंधों का मूल्यांकन किया. निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य प्रो कौशल ने विद्यार्थियों को झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, संसाधनों व संभावनाओं पर चिंतन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रोफेसर डॉ. अनमोल अमर बाबा, प्रो महादेव चंद्र यादव, डॉ रिजवान, डॉ रामसनेही राम, डॉ. पीजूस मालपहारिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
