जेपीएससी में सफल अभ्यर्थी जगदीप हेंब्रम को किया सम्मानित

सीओ अविश्वर मुर्मू ने कहा कि जगदीप हेंब्रम की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. जेपीएससी की परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जामताड़ा जिले का नाम रोशन किया है.

By UMESH KUMAR | August 10, 2025 8:35 PM

संवाददाता, जामताड़ा. शहर के न्यू पांडेडीह में रविवार को एक समारोह का आयोजन कर झारखंड लोक सेवा आयोग के संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी जगदीप कुमार हेंब्रम को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि जामताड़ा सीओ अविश्वर मुर्मू, गोपीकांदर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेम्ब्रम, जामताड़ा दुमका धनबाद जिले के शिक्षक संघ के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. मालूम हो कि जगदीप कुमार हेंब्रम जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड माधवा गांव निवासी हैं. उनकी माता शीलावती सोरेन मुखिया, पिता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बड़े भाई बैंक कर्मी है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा जामताड़ा के बेवा मिशन से हुई. जबकि माध्यमिक एवं इंटर की शिक्षा सेंट जॉन्स रांची से हुई. ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची से हुई. वर्तमान समय में वे पीएचडी की तैयारी कर रहे थे. जगदीप कुमार हेम्ब्रम ने जेपीएससी की परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जामताड़ा जिला का नाम रोशन किया है. सीओ व अन्य अतिथि ने जगदीप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने सभी को आगे भी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी तथा प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने की आशा व्यक्त की. मौके पर नाला के सहायक अभियंता गणेशशीष हांसदा, शिक्षक संघ के अनिल मुर्मू, देवेंद्र मुर्मू, मनोज हांसदा, अनंत मरांडी, धीरेतेश्वर मुर्मू, परमानंद मरांडी समेत आदिवासी शिक्षक संगठन संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है