खेल में अपना भविष्य बनान सकते हैं छात्र-छात्राएं : पीडीजे
जामताड़ा. श्रीरामपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में हॉकी संघ, जामताड़ा के तत्वावधान में एक दिवसीय बालक-बालिका फ्रेंडशिप हॉकी मैच खेला गया.
संवाददाता, जामताड़ा. श्रीरामपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में हॉकी संघ, जामताड़ा के तत्वावधान में एक दिवसीय बालक-बालिका फ्रेंडशिप हॉकी मैच खेला गया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पीडीजे राधा कृष्ण, अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आरडीडीइ डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला खेल समन्वय सुशील कुमार, प्रदीप कुमार भैया, प्राचार्य फादर जोसेफ तपन, उप प्राचार्य फादर माइकल, संघ के उपाध्यक्ष अनूप राय एवं जिला कुश्ती संघ के महासचिव दीपक दुबे ने संयुक्त रूप से किया. पीडीजे ने कहा कि खिलाड़ियों से यही कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में खेल से हम अपने भविष्य सवार सकते हैं. हॉकी फ्रेंडशिप मैच में विजेता खिताब कस्तूरबा गांधी विद्यालय दुलाडीह रहा, वहीं उपविजेता का खिताब आरजेआरजे. प्लस टू हाइस्कूल करमाटांड़ रहा. विजेता एवं उपविजेता को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर हॉकी संघ, जामताड़ा के सचिव डॉ भास्कर चांद, सूरज कुमार पासवान, विनय सिंह, रौनक राज, कुंदन राय, सोमनाथ दत्त आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
