नवग्रह मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित

जामताड़ा. शहर के कृष्णापुरी-राजबाड़ी में नवनिर्मित नवग्रह मंदिर व हनुमान मंदिर के लिए आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को समापन हुआ.

By UMESH KUMAR | August 6, 2025 7:07 PM

संवाददाता, जामताड़ा. शहर के कृष्णापुरी-राजबाड़ी में नवनिर्मित नवग्रह मंदिर व हनुमान मंदिर के लिए आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को समापन हुआ. अंतिम दिन भंडारे का आयोजन हुए, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. वृंदावन धाम से पहुंचे पुरोहितों के मंत्र उच्चारण से मुख्य यजमान तरुण कुमार गुप्ता व आशा गुप्ता की उपस्थिति में नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चनाशुरू हुई, जो दोपहर बाद तक चली. इस दौरान मूर्ति संस्कार, मूर्ति सिंहासन पर प्रण न्यास नामांकरण, संस्कार मूर्ति शृंगार, हवन, पूर्णाहुति, आरती हुई. अनुष्ठान के अंतिम दिन नवनिर्मित नवग्रह मंदिर में भगवान सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि व राहु-केतु की मूर्ति स्थापित की गयी. मूर्ति स्थापित से पूर्व सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारा से लोग भाव विभोर हो गये. दो दिवसीय अनुष्ठान को लेकर नवग्रह मंदिर, शनि मंदिर, वैष्णवी काली मंदिर व रक्षा कली मंदिर आदि को दूधिया रोशनी से सुसज्जित किया गया था. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपन्न दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सुबह से शाम तक आसपास के मोहल्ला में मंत्र गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है