जामताड़ा में राज्यस्तरीय द्वितीय आर्म रैसलिंग 11 को

जामताड़ा. राज्यस्तरीय द्वितीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 11 मई (रविवार) को सेंट जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर में होगी.

By UMESH KUMAR | May 5, 2025 7:16 PM

जामताड़ा. आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में राज्यस्तरीय द्वितीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 11 मई (रविवार) को सेंट जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर में होगी. जामताड़ा में यह दूसरी बार हो रही है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड प्रदेश के 10 जिले के 100 खिलाड़ी शामिल होने की संभावना है. इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी पंजाब के लुधियाना शहर में छह से आठ जून तक आयोजित राष्ट्रीय 47वां आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने दी. बताया कि सभी वेट कैटेगरी के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कैश अवार्ड, मेडल एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है