तेतरियाटांड़ गांव में सोलर जलमीनार खराब, पेयजल संकट

मुरलीपहाड़ी. टोपाटांड़ पंचायत अंतर्गत तेतरियाटांड़ गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. गांव में करीब छह माह से सोलर जलमीनार खराब पड़ी है.

By UMESH KUMAR | August 12, 2025 7:53 PM

मुरलीपहाड़ी. टोपाटांड़ पंचायत अंतर्गत तेतरियाटांड़ गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. गांव में करीब छह माह से सोलर जलमीनार खराब पड़ी है. सोलर जलमीनार 15वें वित्त से पांच वर्ष पूर्व करीब तीन लाख की लागत से बनी थी. सोलर जलमीनार बनने से ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी दूर हो रही थी. लोगों को जलमीनार से स्वच्छ पानी भी मिल पा रहा था. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी थी. मगर यह जलमीनार खराब हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष गर्मी में पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है. कूप ही उनका सहारा है. जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों के चेहरे की मुस्कान छीन गया है. अब ग्रामीण कुएं का दूषित पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने जलमीनार ठीक कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है