जिले में एक सितंबर से लागू होगी स्मार्ट पीडीएस योजना

जामताड़ा. जिले में सितंबर से स्मार्ट पीडीएस के तहत एनएफएसए मद में खाद्यान्न का वितरण किया जाना है.

By UMESH KUMAR | August 18, 2025 10:31 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जिले में सितंबर से स्मार्ट पीडीएस के तहत एनएफएसए मद में खाद्यान्न का वितरण किया जाना है. झारखंड के सभी 24 जिलों में एक सितंबर से स्मार्ट पीडीएस योजना लागू हो जायेगी. इसके बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जैसे ही लाभुकों को अनाज मिलेगा, केंद्र सरकार तक तुरंत यह सूचना पहुंच जायेगी. इससे केंद्र को पता रहेगा कि झारखंड में कितने लाभुकों को कितनी मात्रा में कब और किस दिन अनाज मिला है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कार्यकुशलता में सुधार और लाभार्थियों तक इसकी पहुंच बढ़ाना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है. खाद्यान्न वितरण के लिए नये सॉफ्टवेयर के प्रयोग से यूजर इंटरफेस परिवर्तित होगा, जिसके संचालन के लिए जविप्र दुकानदारों को प्रखंड स्तर पर एनएफएसए मद में ई-पॉस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. 19 अगस्त को जामताड़ा, करमाटांड़ व नारायणपुर प्रखंडों के डीलरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि नाला, कुंडहित व फतेहपुर प्रखंड के डीलरों को 20 अगस्त को प्रशिक्षण मिलेगा. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी क्यूम अंसारी ने पत्र भी जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है