श्रीपुर की सोलर पानी टंकी खराब, किसानों के लिए सिंचाई सुविधा नहीं

करीब 30 परिवारों को पेयजल सप्लाई करने के उद्देश्य से बनायी गयी इस पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई भी प्रारंभ की गयी थी.

By BINAY KUMAR | December 18, 2025 10:55 PM

बिंदापाथर. जामताड़ा-नाला वाया खैरा सड़क पर स्थित नाला प्रखंड के श्रीपुर गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था व किसानों को सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने से लोग परेशान हैं. विभागीय अनदेखी के कारण लाखों के खर्चे से बनाए गए जलमीनार वर्तमान में बेकार पड़े हैं. करीब 30 परिवारों को पेयजल सप्लाई करने के उद्देश्य से बनायी गयी इस पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई भी प्रारंभ की गयी थी, मगर महज कुछ महीने के बाद ही पानी टंकी खराब हो गयी. इस संबंध में ग्रामीण विजय सिंह, आदेश सिंह, दिजेन सिंह आदि ने बताया कि गांव में दो-दो पानी टंकी खराब पड़ी है, जिसकी सूचना बार-बार विभाग को दिए जाने के बावजूद इसे ठीक करने के लिए कोई आवश्यक पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही पानी टंकी का मोटर खराब पड़ा है, जिसे ठीक करने के लिए एक-दो बार मिस्त्री भी भेजा गया. मगर सिर्फ वह निरीक्षण करके ही वापस लौट गया. ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी मुख्य सड़क के किनारे होने के बावजूद यह हाल है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के पानी टंकी का क्या हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की जल सहिया, वार्ड सदस्य, मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी का इस ओर ध्यान आकर्षण कराया गया है. मगर किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी पीने के पानी के लिए उचित प्रबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है