जामताड़ा की श्रेयाश्री ने राष्ट्रीय गतका मार्शल आर्ट में रजत व कांस्य पदक जीता
सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा के वर्ग अष्टम की छात्रा एवं सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एंड फिटनेस एकेडमी की खिलाड़ी श्रेयाश्री ने दो वर्ग के इवेंट में पदक प्राप्त करने में सफल रहीं.
जामताड़ा. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय गतका मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में झारखंड राज्य गतका टीम में शामिल जामताड़ा जिले के सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा के वर्ग अष्टम की छात्रा एवं सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एंड फिटनेस एकेडमी की खिलाड़ी श्रेयाश्री ने दो वर्ग के इवेंट में पदक प्राप्त करने में सफल रहीं. एक रजत पदक व दूसरा कांस्य पदक प्राप्त की है. श्रेयाश्री के जामताड़ा पहुंचने पर जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया. कोच दीपक दुबे ने कहा कि यह सिर्फ हमारे लिए उपलब्धि नहीं है. यह जामताड़ा जिला सहित पूरे झारखंड प्रदेश के लिए सम्मान एवं गौरव का विषय है. हम इस उपलब्धि पर श्रेयाश्री को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना करते हैं कि आने वाले समय में श्रेयाश्री और उपलब्धि को प्राप्त करें. वहीं जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन एवं उप प्राचार्य फादर माइकल ने शुभकामनाएं दी. मौके पर दीप दुबे, मधुसूदन दास, सुनील सिंह, पूजा गुप्ता, सूरज कुमार पासवान, डॉ भास्कर चांद, राहुल सिंह, सोनू मल्लिक ने संयुक्त रूप से श्रेयाश्री को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर उनका स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
