लंबित मामलों में लापरवाही पर 12 आइओ से शोकॉज

लंबित मामलों में लापरवाही पर 12 आइओ से शोकॉज

By UMESH KUMAR | August 11, 2025 8:45 PM

एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की संवाददाता, जामताड़ा. एसपी राज कुमार मेहता ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों की जांच में लापरवाही बरतने वाले 12 जांच अधिकारियों (आईओ) से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके कार्यों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाएगा. इस दौरान, एसपी ने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का आश्वासन भी दिया. थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाएं, साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करें. इसके अलावा, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया. एसपी ने यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने, हेलमेट चेकिंग तेज करने और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान एवं नशाखोरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने पर भी जोर दिया. उन्होंने नाबालिगों में नशे की लत पर रोक लगाने और मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया. अंत में, एसपी ने बताया कि शीघ्र ही एक नई पहल शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य पुलिस-जनता के बीच बेहतर सहयोग स्थापित करना और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है. इस बैठक में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह तथा अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है