युवा कांग्रेस चुनाव में शाहनवाज हुसैन की जीत, 3000 वोटों से बने जिलाध्यक्ष
शाहनवाज हुसैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूपेश कुमार यादव को लगभग 3000 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर यह महत्वपूर्ण पद हासिल किया.
जामताड़ा. युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के नतीजे घोषित होते ही जामताड़ा जिले में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला. जिलाध्यक्ष पद पर शाहनवाज हुसैन की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है. शाहनवाज हुसैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूपेश कुमार यादव को लगभग 3000 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर यह महत्वपूर्ण पद हासिल किया. चुनाव परिणामों में जामताड़ा विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रदीप मुर्मू, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष पद पर मिराज अंसारी, जबकि प्रदेश महासचिव पद पर तनवीर आलम की जीत दर्ज हुई. इन नतीजों ने न सिर्फ जिले बल्कि प्रदेश स्तर पर भी युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान की है. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शाहनवाज हुसैन का राजनीतिक और संगठनात्मक सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. वे बीते चार वर्षों से कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त किया, युवाओं को कांग्रेस से जोड़ा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया. नामांकन के समय से ही उन्हें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और सदस्यों का भरपूर समर्थन मिला. चुनाव प्रचार के दौरान शाहनवाज हुसैन ने संगठन को और अधिक मजबूत करने, युवाओं की आवाज़ को प्राथमिकता देने और जामताड़ा जिले में कांग्रेस को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया, जिसे मतदाताओं ने खुले दिल से स्वीकार किया. इस ऐतिहासिक जीत पर जामताड़ा से असलम अंसारी, नारायणपुर के सरफराज मिर्जा, वसीम अंसारी सहित जिले भर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को बधाइयांं दी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस जामताड़ा जिले में और अधिक सक्रिय, संगठित और प्रभावशाली भूमिका निभाएगी तथा आने वाले समय में संगठन नयी दिशा में आगे बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
