एसटी-एससी अत्याचार के सात पीड़ितों को मिलेगी राशि : डीसी

जामताड़ा.डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलास्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 3, 2025 8:39 PM

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलास्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. इस अवसर पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने कुल 07 मामले को समिति के समक्ष रखा. सभी 07 मामले फतेहपुर थाना कांड संख्या 36/2025, एससी/एसटी थाना कांड संख्या 02/2025, नाला थाना कांड संख्या 37/2025, कुंडहित थाना कांड संख्या 22/2025, नाला थाना कांड संख्या 43/2025, बिंदापाथर थाना कांड संख्या 50/2025 एवं 70/2025 पर विमर्श किया गया. समीक्षा के बाद समिति ने 25 से 75 प्रतिशत राशि पीड़ित, वादी, वादिनी को भुगतान करने का निर्णय लिया. मौके पर एसपी राजकुमार मेहता, एसी पूनम कच्छप, प्रभारी डीडब्ल्यूओ विजय कुमार, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, सीओ नारायणपुर देवराज गुप्ता, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है