चयनित 242 चौकीदारों ने की नियुक्ति-पत्र जारी करने की मांग

जामताड़ा. जिले में चौकीदार पद पर चयनित 242 सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीसी रवि आनंद को ज्ञापन सौंपा.

By UMESH KUMAR | August 8, 2025 9:26 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जिले में चौकीदार पद पर चयनित 242 सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीसी रवि आनंद को ज्ञापन सौंपा और नियुक्ति पत्र जल्द जारी करने की मांग की. चयनित अभ्यर्थी मो अख्तर हुसैन ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इससे उनमें असंतोष बढ़ रही है. कहा सफल अभ्यर्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट की ओर से जामताड़ा उपायुक्त को नियमानुसार 12 सप्ताह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. बताया कि विभागीय प्रक्रिया के तहत चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सभी औपचारिकताएं जैसे मेडिकल जांच और चरित्र सत्यापन पूरी हो चुकी है. बावजूद अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए, जिससे वे आर्थिक व मानसिक संकट का सामना कर रहे हैं. कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गयी, तो अभ्यर्थी आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे. उन्होंने प्रशासन से पारदर्शिता के साथ त्वरित निर्णय की मांग की, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को उनके अधिकार से वंचित न होना पड़े. मौके पर दयामय दास, दिव्या कुमारी, जीवनकृष्णा सिंह, समुन सिंह, रिया पाल, सावित्री मुर्मू, संजीव हेंब्रम, पूजा दां, एंथोनी किस्कू, विजय हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है