स्कूली बच्चों ने चित्रांकन में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समाज कल्याण समिति परिसर में बुधवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न मंच व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
संवाददाता, जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समाज कल्याण समिति परिसर में बुधवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न मंच व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बच्चों ने ज्ञान, कला और देशभक्ति से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मेडल, प्रशस्ति-पत्र आदि देकर सम्मानित किया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सह पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुर्गा दास भंडारी ने किया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करता है. हमारा उद्देश्य नन्हें प्रतिभाओं को मंच देकर उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग करना है. कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर समाज कल्याण समिति में तीन दिवसीय सांस्कृतिक सह अधिविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मौके पर बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं, अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
