खुदरा व्यवसाय को ऑनलाइन सिस्टम से बचना होगा : तरुण गुप्ता
दुकानदारों की एक ही चिंता थी कि ऑनलाइन खरीदारी के सिस्टम से आज हम गंभीर संकट से गुजर रहे हैं. हमें जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.
जामताड़ा. संथाल परगना खुदरा व्यवसायी संघ की वार्षिक बैठक सह दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन संघ के केंद्रीय अध्यक्ष तरुण गुप्ता के आवास पर हुआ. इस अवसर पर जामताड़ा नगर के सैकड़ों दुकानदारों ने विचार-विमर्श किया. दुकानदारों ने केंद्रीय अध्यक्ष तरुण गुप्ता के सामने अपनी कठिनाइयों से संघ को अवगत कराया. वहीं प्रत्येक दुकानदारों की एक ही चिंता थी कि ऑनलाइन खरीदारी के सिस्टम से आज हम गंभीर संकट से गुजर रहे हैं. हमें जागरूकता अभियान चलाना चाहिए. इसके तहत प्रति खरीदारी करने वाले व्यक्तियों को इस बात की जानकारी देनी पड़ेगी कि हर दुख की घड़ी में या आपको उधार भी खरीदनी पड़ती है, तो ऐसे समय में हम आपके घरों तक सेवा पहुंचने का कार्य करते हैं. हर कठिनाइयों में ग्राहकों के बीच खड़ा होते हैं. अगर आप ऑनलाइन सिस्टम से खरीदारी करेंगे तो एक दिन आपके पड़ोस के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर लेंगे. इससे आने वाले समय में आप सभी को ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इस विषय पर सभी लोगों की सहमति बनी कि लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें. वहीं सामूहिक गीत गानों के साथ महफिल सजी और लोगों ने भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत मंडल और समापन अरुण चौधरी ने किया. मौके पर डॉ राजदेव कुमार, गुड्डू चौधरी, मनोज बरणवाल, गोपाल रवानी, सपन महतो, साजिद अंसारी, जितेंद्र मंडल, अजय महतो, राकेश रवानी, रमेश रावत, दिनेश मंडल, उज्ज्वल मंडल, अभय राय, अभय बरणवाल, मनोज बरणवाल सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
