नजरी नक्शा के त्रुटियों का करें निराकरण : एसडीओ

जामताड़ा. जामताड़ा विस के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में प्री रिविजन एक्टिविटीज से संबंधित बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | August 18, 2025 8:51 PM

जामताड़ा. जामताड़ा विस के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में प्री रिविजन एक्टिविटीज से संबंधित बैठक हुई. एसडीओ ने प्री रिविजन एक्टिविटीज से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर कर्मियों से जानकारी ली. उन्होंने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ, जामताड़ा, करमाटांड़, नारायणपुर व बीएलओ पर्यवेक्षक को मतदान केंद्रों के जिओ फेंसिंग और नजरी नक्शा में पायी गयी त्रुटियों का निराकरण करते हुए मंगलवार तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है