एंथोनी स्कूल में रक्षा बंधन पर राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित
जामताड़ा. कायस्थपाड़ा स्थित संत एंथोनी विद्यालय में रक्षा बंधन के अवसर पर राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
संवाददाता, जामताड़ा. कायस्थपाड़ा स्थित संत एंथोनी विद्यालय में रक्षा बंधन के अवसर पर राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अपनी रचनात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते व विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करना था. प्रतिभागियों ने पारंपरिक सामग्री जैसे रंग-बिरंगी राखियां, कुमकुम, चंदन, अक्षत, दीपक व पुष्पों से थालियों को सजाया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा कि रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति में निहित आत्मीयता, विश्वास एवं नैतिक दायित्व का जीवंत प्रतीक है. वहीं, विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक मंच विद्यार्थियों में सृजनशीलता, सहभागिता व सांस्कृतिक चेतना को विकसित करते हैं. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया. वहीं, दूसरी ओर कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गयी, जिसमें उनके साहित्यिक योगदान को स्मरण किया गया. विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया. मौके पर विजन-इ सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, उप प्राचार्य लारेब खान, शिक्षक निवास कुमार, उत्पल मंडल, सुलेखा कुमारी, रोनित विश्वास, सोमा सरखेल, रूपम मंडल, वरुण कुमार, देबोप्रिया गुप्ता, पूनम, पिंकू राय, गणेश राय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
