मृतक के परिजन से मिले राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा
जामताड़ा. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सालुका गांव निवासी उत्तम मंडल की हुई हत्या पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा सोमवार को उनके घर पहुंचे.
संवाददाता, जामताड़ा. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सालुका गांव निवासी उत्तम मंडल की हुई हत्या पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा सोमवार को उनके घर पहुंचे. मृतक के पुत्र गणेश मंडल से मुलाकात कर पार्टी की ओर से आर्थिक मदद भी की. कहा कि जब से राज्य में झामुमो की सरकार बनी है, तब से झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. देखने को मिल रहा है कि सरकार का तंत्र जो प्रशासन है वह झामुमो के फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के तरह काम कर रहा है. शासक दल के द्वारा ही अपने ही राज्य में अराजकता का वातावरण बनाया जा रहा है. कुछ दिन पहले नाला के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राउत अपनी पत्नी के साथ आ रहे थे. बाइक से उतारकर उनको मारा पीटा गया. इसके बाद उनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिर एक कार्यकर्ता उत्तम मंडल को गले में रॉड डालकर मार दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
