बूथों के रेशनेलाइजेशन का प्रस्ताव करें तैयार : एसडीओ

जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ रेशनेलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन को लेकर बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | September 13, 2025 10:05 PM

जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ रेशनेलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि मतदान केंद्रों के रेशनेलाइजेशन में आयोग द्वारा मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 निर्धारित की गयी है. बैठक में एइआरओ सह सीओ, जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़ को निर्धारित अवधि को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों के रेशनेलाइजेशन का प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है