प्रकाश पर्व हम सभी के जीवन में सत्य करुणा और सेवा का संदेश देता है : मंत्री
556वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा कमेटी ने किया भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. पदयात्रा ने चित्तरंजन रेलनगरी के विभिन्न मार्गों से होकर मिहिजाम नगर का भ्रमण किया तथा नगर के गुरुद्वारा पहुंच सम्पन्न हुईं.
मिहिजाम. 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मिहिजाम गुरुद्वारा एवं रूपनारायणपुर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. रूपनारायणपुर गुरुद्वारा से आरम्भ यह नगर कीर्तन सह पदयात्रा ने चित्तरंजन रेलनगरी के विभिन्न मार्गों से होकर मिहिजाम नगर का भ्रमण किया तथा नगर के गुरुद्वारा पहुंच सम्पन्न हुईं. इस मौके पर हाथों में निशान थामे युवक आगे बढ़ रहे थे. नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पारम्परिक वस्त्र धारण कर शामिल हुए थे. नगर कीर्तन में अमृतसर स्वर्ण मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र था. वहीं आकर्षक साज-सज्जा के साथ ग्रुरुग्रंथ साहिब को बड़े वाहन में रखा गया था. वाहनों पर सवार वाहेगुरु के जयकारे से माहौल गुंजायमान हो रहे थे. इस दौरान महिला श्रद्धालु कीर्तन व ढोलक की थाप पर पवित्र भजनों को गुनगुना रही थी. नगर कीर्तन के दौरान युवाओं ने अपने करतबों का प्रदर्शन किया. नगर कीर्तन में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी शामिल हुए. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. मौके पर मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई दी. कहा कि प्रकाश पर्व हम सभी के जीवन में सत्य, करुणा और सेवा का संदेश देता है. गुरु नानकदेव ने मानव को यह सिखाया है कि प्रत्येक व्यक्ति समान है और समाज के सबसे कमजोर और अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही सच्ची भक्ति है. उन्होंने सभी धर्म के प्रति अपनी आस्था और सम्मान व्यक्त किया. मौके पर मिहिजाम गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह, सचिव गुरमीत गांधी सहित प्रबंधन कमेटी के सदस्य व श्रद्धालु थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
