प्रजापति समाज ने की माटी कला बोर्ड पुनर्गठन की मांग

जामताड़ा. जामताड़ा में प्रजापति समाज के लोगों ने झारखंड सरकार और झामुमो के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए माटी कला बोर्ड पुनर्गठन की मांग की है.

By UMESH KUMAR | November 6, 2025 9:18 PM

जामताड़ा. जामताड़ा में प्रजापति समाज के लोगों ने झारखंड सरकार और झामुमो के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए माटी कला बोर्ड पुनर्गठन की मांग की है. गुरुवार को जिले के बुद्धिजीवी (प्रजापति समाज) झामुमो कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों संग चर्चा की. समाज के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पंडित ने कहा कि प्रजापति समाज हमेशा झामुमो के साथ खड़ा रहा है. हेमंत सोरेन की सरकार से बोर्ड गठन की मांग करता है, ताकि समाज का विकास हो सके. जिलाध्यक्ष भागीरथ पंडित ने बताया कि बोर्ड पहले अस्तित्व में था, लेकिन बाद में बंद कर दिया गया. इस दौरान वरिष्ठ झामुमो नेता प्रदीप मंडल ने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करेगी. समाज के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी. बैठक में कई वरिष्ठ नेता और समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है