पीएम श्री जेएनवी में आयोजित कला उत्सव का समापन

बिंदापाथर. तांबाजोर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव 2025 का समापन मंगलवार को हुआ.

By UMESH KUMAR | August 19, 2025 10:21 PM

बिंदापाथर. तांबाजोर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव 2025 का समापन मंगलवार को हुआ. इस कला उत्सव में पटना रीजन के पश्चिम बर्दमान के विभिन्न नवोदय विद्यालयों से छात्र तांबाजोर पहुंचे. छात्रों ने बंगाल के प्रसिद्ध नृत्य छोउ नाच, गांव की चौपाल व सामाजिक परिवेश को लेकर नाटक, नृत्य आदि का बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया. प्राचार्य डाॅ प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय कला उत्सव मनाया गया. इस बार थियेटर व डांस को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया. छात्रों ने झारखंड व बंगाल की संस्कृति व प्रतिभाओं को बखूबी प्रदर्शित किया. मौके पर मंजू कुमारी, ओंकार नाथ राय,अजीत कुमार, मृत्युंजय पाल, सविता कुमारी,पौलमी मुखर्जी, वर्षा यादव, मो मुस्तकिल,मो जफीर आलम, पीतांबर चौबे, अनूप कुमार आदि हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है