टीबी बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक
जामताड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति व सर्वोदय सेवा समिति की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया.
जामताड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति व सर्वोदय सेवा समिति की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. समिति के लोगाें ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है. सभी लोगों की सहभागिता से ही इस कठिन काम को पूरा किया जा सकता है. कला दल के मुन्ना कुमार ने कहा कि यह नुक्कड़ नाटक जिले के सभी 6 प्रखंडों में किया जा रहा है. ताकि लोगों को जागरूक कर सकें. कहा नियमित रूप से डॉट्स की दवा खाने से टीबी बीमारी 6 माह में पूर्ण रूप से ठीक हो जाती है. मौके पर संजीत सोरेन, रश्मि, अन्नु, वीणा, जॉन, तरूलता, रचना, पूर्णिमा आदि कला दल के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
