वन नेशन वन इलेक्शन पर लोगों को किया गया जागरूक

जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड के कसियाटांड गांव में "वन नेशन वन इलेक्शन " पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | April 17, 2025 7:23 PM

जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड के कसियाटांड गांव में “वन नेशन वन इलेक्शन ” पर गुरुवार को नवजीवन इंटरनेशनल की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम महिलाओं को राजनीतिक रूप से जागरूक और सशक्त बनाने के लिए किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं सहायता समूह की प्रमुख गीता देवी ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप में नवजीवन इंटरनेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष बबीता झा मौजूद रहीं. उन्होंने “वन नेशन वन इलेक्शन ” की अवधारणा को लोगों को विस्तार से समझाया. कहा कि यह योजना देश के संसाधनों की बचत, चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और प्रशासनिक गतिविधियों को बाधित किए बिना लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है. कहा कि बार-बार चुनाव कराने से न केवल खर्च बढ़ता है, बल्कि विकास कार्यों में भी रुकावट आती है. यदि देशभर में एक साथ चुनाव हो, तो इससे समय और संसाधनों की बचत होगी. जनता को भी बार-बार मतदान प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे भी इस विषय पर जागरूक हों. अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इसके फायदे समझाएं. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसे राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, वेदनाथ सोरेन, श्रुति कुमारी, पुना देवी, शांति देवी, यशोदा देवी, रश्मि देवी, संजोती हांसदा, बुनिया देवी, कमली देवी आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है