नारायणपुर प्रखंड के लोगों ने सुनी पीएम के मन की बात
कई जगहों पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और आम लोगों ने एक साथ बैठकर कार्यक्रम को सुना.
नारायणपुर. प्रखंड के विभिन्न बूथों पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने सुना. प्रखंड मुख्यालय के अलावा पबिया, पांडेडीह, मंडरो, कमलडीह, बुधुडीह, भैयाडीह, चिहुंटिया सहित कई गांवों में लोग निर्धारित समय पर रेडियो, मोबाइल और टीवी सेट के सामने एकत्र हुए और प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए विचारों को ध्यानपूर्वक सुना. मन की बात कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी सक्रिय भूमिका निभायी. कई जगहों पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और आम लोगों ने एक साथ बैठकर कार्यक्रम को सुना. ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानमंत्री द्वारा देश हित, सामाजिक सरोकार, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता से जुड़े मुद्दों पर दी गयी जानकारी प्रेरणादायक है. पबिया और पांडेडीह क्षेत्रों में युवाओं ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश के विकास में आम जनता की भूमिका को समझने का अवसर देता है. वहीं कमलडीह और मंडरो के बुजुर्गों ने बताया कि यह कार्यक्रम उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों और सरकारी प्रयासों की जानकारी प्रदान करता है, जो उनके लिए लाभकारी है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कई जगहों पर लोगों ने आपस में चर्चा करते हुए कार्यक्रम में बताए गए बिंदुओं पर अपनी राय साझा की. ग्रामीणों ने कहा कि वे आगे भी सामूहिक रूप से मन की बात सुनते रहेंगे, क्योंकि इससे समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
