लोगों ने डीसी को विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया. आमजनों की समस्याएं को सुनी.

By UMESH KUMAR | October 31, 2025 8:28 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया. आमजनों की समस्याएं को सुनी. फरियादियों ने जमीन विवाद, आपसी विवाद, मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि समस्याएं डीसी के समक्ष रखी. डीसी ने नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया. वहीं जनता दरबार में कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया. जनता दरबार में एक विक्षिप्त महिला को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर सिविल सर्जन से जानकारी ली. बताया गया विक्षिप्त महिला की दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए रिनपास रांची में अनुशंसा किया गया है, जल्द ही उन्हें पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. डीसी ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा पोर्टल खोले जाने पर नये आवेदन लिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है