जनता दरबार में लोगों ने की पेंशन नहीं मिलने की शिकायत

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान आमजनों की समस्याएं सुनी. करीब 75 से ज्यादा फरियादियों ने अपनी शिकायतें डीसी के समक्ष रखी.

By UMESH KUMAR | August 8, 2025 7:31 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान आमजनों की समस्याएं सुनी. करीब 75 से ज्यादा फरियादियों ने अपनी शिकायतें डीसी के समक्ष रखी. उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये. वहीं, उन्होंने कई समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट भी किया. जनता दरबार में जमीन विवाद, मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने, भूमि सीमांकन, अवैध कब्जा, अबुआ आवास, पीएम आवास, बरसात में आवास गिरने के कारण आपदा के तहत मुआवजा राशि देने, भू अर्जन से जुड़े मामले, बिजली बिल की शिकायत, शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने, गलत वंशावली बना देने, तालाब निर्माण, होल्डिंग टैक्स, बेटे द्वारा बुजुर्ग पिता से मारपीट करने आदि संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई. जनता दरबार में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बड़े बेटे द्वारा मारपीट करने से संबंधित डीसी से शिकायत की और वह फफक पड़े. डीसी ने उन्हें ढांढस बढ़ाते हुए एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला है. उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति से पेंशन एवं अन्य सरकारी लाभ मिलने की जानकारी ली. बताया गया कि उन्हें पेंशन भी नहीं मिलती है. इस पर डीसी ने तत्काल उन्हें पेंशन से जोड़ने का निर्देश दिया. अंचल एवं प्रखंडों को आवेदनों को अग्रसारित करते हुए 48 घंटे के अंदर कार्रवाई प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया. बता दें कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक डीसी के द्वारा जनता दरबार लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है