गणेश पूजा को लेकर मिहिजाम में शांति समिति ने तय की रणनीति

पूजा पंडाल स्थापित कर भगवान गणेश एवं देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 27 अगस्त से गणेश पूजा आरंभ हो रही है. मेले का आयोजन भी किया गया है.

By BINAY KUMAR | August 24, 2025 11:11 PM

मिहिजाम. मिहिजाम थाना परिसर में गणेश पूजा उत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. नगर में आर्ट क्लब द्वारा इस वर्ष भी पूजा पंडाल स्थापित कर भगवान गणेश एवं देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 27 अगस्त से गणेश पूजा आरंभ हो रही है. मेले का आयोजन भी किया गया है. बैठक में पूजा कमेटी के सदस्यों ने 10 दिनों के उत्सव एवं 6 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन की जानकारी दी. इस दौरान सभी से सहयोग एवं पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की मांग की गयी. बैठक में मेला परिसर में महिला एवं पुरुष सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, संध्या प्रहर मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों के संध्या 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आवागमन पर रोक लगाने, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी गयी. प्रतिमा विसर्जन के दिन एक निश्चित अवधि तक ही बिजली की आपूर्ति बंद रखने की मांग रखी गयी. सदस्यों ने बताया कि पूजा पंडाल एवं मेला परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल ने कहा कि पूजा उत्सव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी रहेगी. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि सदस्यों के मांग के अनुरूप फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की सुविधा के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया जाएगा. अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी. बैठक में गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, बालमुकुंद रविदास, सुरेश राय, आरपीएफ एएसआई पीके मोदक, नगर परिषद प्रबंधक विजय कुमार, भोला यादव, उमेश झा, शैलेंद्र यादव, दानिश रहमान, टिंकू खान सहित अन्य सदस्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है